जरूरी खबर: 21 दिनों में बनवा लें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

Birth-Death Certificate: पटना जिले में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव किया गया है. अब इसके लिए 21 दिनों के बाद आवेदन करने पर जुर्माना लगेगा. 30 दिनों के अंदर 20 रुपये, एक वर्ष तक 50 रुपये और इसके बाद 100 रुपये जुर्माना के साथ स्व अभिप्रमाणित शपथपत्र भी जमा देना होगा.

By Rani | July 11, 2025 12:53 PM
an image

Birth-Death Certificate: पटना जिले में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव किया गया है. अब इसके लिए 21 दिनों के बाद आवेदन करने पर जुर्माना लगेगा. वहीं, 30 दिनों के अंदर 20 रुपये, एक वर्ष तक 50 रुपये और इसके बाद 100 रुपये जुर्माना देना होगा. यह बदलाव जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969, संशोधन अधिनियम 2023 के साथ बिहार जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 व नवीनतम संशोधन नियमावली 2025 के तहत किया गया है. यह नियम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगा.

20 से 100 रुपये तक देना होगा जुर्माना

इसकी जानकारी जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने दी. उन्होंने कहा कि अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की 16 जून की अधिसूचना के तहत यह व्यवस्था शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से लागू होगी. जिसके तहत जन्म-मृत्यु की सूचना घटना के 21 दिनों के अंदर निर्धारित प्रपत्रों-दस्तावेजों के साथ संबंधित रजिस्ट्रार को जमा देने पर निशुल्क रजिस्ट्रीकरण कर प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा. 21 दिनों के बाद लेकिन 30 दिन से पहले आवेदन करने पर 20 रुपये जुर्माना देने पर रजिस्ट्री कर प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

30 दिनों के अंदर इतना लगेगा पेनाल्टी

जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 30 दिन से अधिक होने पर एक वर्ष के अंदर जन्म-मृत्यु की देरी से सूचना देने पर जरूरी दस्तावेजों के साथ प्राप्त आवेदन को पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) द्वारा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा. पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार की अनुशंसा पर ही 50 रुपये जुर्माना लेकर पंजीकरण किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक वर्ष बाद के लिए यह नियम

वहीं 30 दिन से ज्यादा व एक वर्ष के अंदर जन्म-मृत्यु के विलंबित निबंधन कराने पर अन्य दस्तावेजों के साथ प्रारूप-14  संलग्न करना अनिवार्य होगा. जबकि एक वर्ष के बाद आवेदन करने पर उपरोक्त प्रक्रिया के साथ 100 रुपये जुर्माना देना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में बन रहा सांस्कृतिक हाट, 48.96 करोड़ रुपये होंगे खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version