नौबतपुर. नौबतपुर-बिक्रम सोन नहर सड़क पर सीपीएस स्कूल के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार फुलवारीशरीभ के विश्वकर्मा नया टोला निवासी बढ़ई विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा (46वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविन्द्र मसौढ़ी से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वह अपने घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके दो बेटे हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक भाग गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मौत की खबर से आहत विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा ने रविंद्र शर्मा की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रविंद्र शर्मा जीवन पर्यंत विश्वकर्मा समाज को राजनीतिक की मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के बीच कड़ी का कार्य करते रहें. उनकी मौत पर विश्वकर्मा समाज के युवा नेता सुधीर कुमार शर्मा, शिव पूजन ठाकुर, मदन शर्मा, रामभरोस शर्मा, यूपी शर्मा, विभीषण शर्मा, बिनोद शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,रविभूषण शर्मा प्रमोद शर्मा, मुन्ना शर्मा, प्रो अमिताभ ज्ञान रंजन, रामाकांत शर्मा, डॉ सुरेन्द्र कुमार ने शोक व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें