फैक्ट्री से जहरीले धुआं निकालने के विरोध में लोगों ने निकाला जुलूस

patna news: दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज में स्टील फैक्ट्री से जहरीला धुआं निकलने के विरोध में रविवार को मोहल्ले के लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 19, 2025 12:50 AM
an image

दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज में स्टील फैक्ट्री से जहरीला धुआं निकलने के विरोध में रविवार को मोहल्ले के लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध किया. लोगों ने हाथ में तख्तियां व बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए न्यू मिथिला कॉलोनी, नासरीगंज होते हुए नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ तक प्रदर्शन किया. लोगों ने नासरीगंज को ग्रीन जोन और प्रदूषण मुक्त करने की मांग राज्य सरकार से की. धरने का नेतृत्व राजीव रंजन सिंह व अभिषेक कुमार ने किया. प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले के लोगों ने बताया कि परिषद क्षेत्र के वार्ड 32,33 व 34 के लोगों का फैक्ट्री के जहरीले धुएं से जीना मुहाल हो गया है. कई विद्यालय में हजारों बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन कई फैक्ट्री से निकाल रहा धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है और स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों को बीमार कर रहा है. श्री सिंह ने प्रदूषण शर्तों को उल्लंघन करने के कारण इसका पोल्लुशन सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की. लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने नासरीगंज मुहल्ले में कचरा डंपिंग यार्ड कर वातावरण को और प्रदूषित किया जा रहा है. मौके पर पार्षद दुर्गेश कुमार, पूर्व पार्षद दीन नाथ पासवान, राजद नेता राज कुमार, सत्या नंद सिंह, नीरज कुमार, राजेश कुमार चौधरी, मारुति नंदन सोसाइटी, न्यू मिथिला कॉलोनी, अनिल कुमार, मनबोध यादव, शिवम यादव, प्रेमचंद कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार सिंह देवेंद्र भगत, सुबोध सिंह, ललन सिंह, अमन कुमार, किसलय कुमार, बीरेंद्र कुमार, महिला व बच्चे समेत आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version