पटना. गया के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में चल रही 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल में बिहार ने अपनी जगह पक्की कर ली है. बालक वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार ने मध्य प्रदेश को 66-23 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. बालिका वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार की टीम को तमिलनाडु के खिलाफ कांटे के मुकाबले में एक अंक से हार से हार का सामना पड़ा. बिहार के अलावा बालक वर्ग में हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, साई, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने प्रवेश किया है. बालिका वर्ग के क्वार्टरफाइनल में हरियाणा, असम, यूपी, गोवा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पंजाब ने अपना स्थान पक्का किया. इससे पहले बालक वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार के अलावा हरियाणा, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, झारखंड, आंध्र प्रदेश, साई, यूपी, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश ने प्रवेश किया था. बालिका वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार के साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, राजस्थान, साई, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पंजाब और दिल्ली की टीम ने जगह बनायी थी. प्री क्वार्टरफाइनल के बालिका वर्ग में हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 59-27 से, असम ने उत्तरांचल को 41-29 से, यूपी ने महाराष्ट्र को 52-33 से, गोवा ने तेलंगाना को 37-30 से, राजस्थान ने साई को 53-23 से, छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 42-41 से, तमिलनाडु ने बिहार को 34-33 से, पंजाब ने दिल्ली को 43-42 से हराया. वहीं, बालक वर्ग में हरियाणा ने तेलंगाना को 62-11 से, महाराष्ट्र ने हिमाचल को 47-28 से, गोवा ने तमिलनाडु को 34-22 से, आंध्र प्रदेश ने झारखंड को 41-14 से, साई ने यूपी को 51-35 से, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 82-22 से, राजस्थान ने दिल्ली को पराजित किया.
संबंधित खबर
और खबरें