पटना. बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मेें मुजफ्फरपुर ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम शनिवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में मुजफ्फरपुर ने एकतरफा मुकाबले में गोपालगंज को 170 रन से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाये. आदित्या अभिषेक सिन्हा ने 137 गेंदों पर 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 148 रन बनाये. अमन रामकुमार ने 47, भारत बसंत कुमार ने 35, कप्तान रवि सुखदेव कुमार ने 27 और अभिनव रथेन्द्र आलोक ने 24 रन बनाये. गोपालगंज की ओर से पुनीत मिश्रा को दो विकेट मिले. सुजय कुमार शर्मा, मेहदी अब्दुल्लाह और कप्तान प्रशांत कुमार को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम 34.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गयी. बल्लेबाजी में कप्तान प्रशांत कुमार ने 76 रन की पारी खेली. आर्यन राज ने 9, आशीष सोनी ने 13, प्रवीण कुमार ने 19 और मेहदी अब्दुल्ला ने नौ रन बनाये. मुजफ्फरपुर की ओर से वासुदेव प्रसाद सिंह ने तीन विकेट चटकाये. रवि सुखदेव कुमार, राहुल कौशल किशोर और शुभम जितेंद्र मॉल ने दो-दो विकेट झटके. गुड्डू दिलीप कुमार को एक विकेट मिला.
संबंधित खबर
और खबरें