पटना. चेन्नई के मेजर राधा कृष्णा हॉकी स्टेडियम में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन्स नेशनल चैंपियनशिप में सोमवार को हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हॉकी मिजोरम को 2-1 से पराजित किया. बिहार की ओर से अजय कुशवाहा ने 14वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलायी. मैच के चौथे क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अमृतांशु पाण्डेय ने 58वें मिनट में दूसरा गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ. हालांकि, मिजोरम ने एक गोल के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन बिहार के रक्षा पंक्ति और गोलकीपर के दमदार खेल ने विरोधी टीम को और गोल करने का मौका नहीं दिया. हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत बिहार के होनहार खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है़
संबंधित खबर
और खबरें