Independence Day 2024: बिहार के 23 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 5 को गैलेंट्री मेडल, 16 को सराहनीय सेवा पदक, देखें पूरी लिस्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले अवार्ड की घोषणा कर दी गई है. बिहार के भी 23 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. जानिए किन अफसरों और जवानों को पदक दिया जाएगा.
By Anand Shekhar | August 14, 2024 4:06 PM
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले देशभर के पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस सूची में बिहार पुलिस के कुल 23 अधिकारी और जवान शामिल हैं. जिन्हें पदक दिए जाएंगे. इनमें से 5 को वीरता पुलिस पदक (मेडल फॉर गैलेंट्री), दो को विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 को सराहनीय (मेरिटोरियस) सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है.
गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए इनका हुआ चयन
गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए सब-इंस्पेक्टर लेट आशीष कुमार सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार रंजन, कांस्टेबल अक्षय कुमार, और कांस्टेबल बीजेन्द्र यादव का चयन हुआ है.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) पुलिस सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), विधि-व्यवस्था संजय सिंह और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.