Indian Railway: दिवाली से छठ पूजा तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, इन लोगों को मिलेगी छूट
Indian Railway: रेलवे का कहना है कि वो लोगों की सुविधा के लिए ऐसा किया है. त्योहारी मौसम में ट्रेन में तो भीड़ बढ़ती ही है, साथ-साथ प्लेटफॉर्म में भी लोगों को छोड़ने के लिए आने वालों की संख्या और बढ़ जाती है.
By Ashish Jha | October 28, 2024 9:35 AM
Indian Railway: पटना. दिवाली से छठ पूजा तक रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि ऐसा त्योहारी मौसम के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया गया है. भारतीय रेलवे ने त्योहारी मौसम में कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कई गुना बढ़ने की आशंका है. देशभर से लोग इस अवसर पर अपने घर वापस लौटते हैं, जिनमें कई बूढ़े-बुजुर्ग या बीमार लोग भी होते हैं. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी ज़रूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
भीड़ को नियंत्रित करने का उद्देश्य
अपने इस फैसले पर रेलवे का कहना है कि वो लोगों की सुविधा के लिए ऐसा किया है. त्योहारी मौसम में ट्रेन में तो भीड़ बढ़ती ही है, साथ-साथ प्लेटफॉर्म में भी लोगों को छोड़ने के लिए आने वालों की संख्या और बढ़ जाती है. प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए रेलवे के पास कोई और रास्ता नहीं है. ऐसे में सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर सहित चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.
इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान 8 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध तुरंत प्रभावी है. लोगों ने रेलवे के इस फैसले को सराहा है. लोगों का कहना है कि रेलवे को न केवल प्लेटफॉर्म पर परिजनों के आने पर रोक लगानी चाहिए, बल्कि रेलवे को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि यात्रियों को ट्रेनों तक पहुंचने के लिए अनियंत्रित भीड़ का सामना न करना पड़े.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.