PHOTOS: पटना से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में भीड़ देखिए, धक्का-मुक्की के बाद भी सीट तक पहुंचना हुआ मुश्किल

PHOTOS: पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है. बिहार से लौटने वालों की रोज भीड़ ट्रेनों में दिख रही है. लोग अपनी सीट तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ मिल रही है. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 14, 2023 9:46 AM
an image

बिहार में एकतरफ जहां कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों के रद्द होने की वजह से भी यात्री परेशान दिखते हैं. वहीं दूसरी ओर इन दिनों शादी विवाहों की धूम के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर रही है. बुधवार को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग ट्रेन में प्रवेश पाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे.

बुधवार को ट्रेनों पर चढ़ने को लेकर यात्रियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई.जोखिम उठाकर महिला व बच्चे चढ़ते हुए नजर आये.

सबसे अधिक भीड़ दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में दिख रही है. बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर 10:30 बजे आयी. ट्रेन में इतनी अधिक भीड़ थी कि कुछ यात्री चढ़ नहीं पाये.

इसी तरह हावड़ा से दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में भी काफी भीड़ देखने को मिली. जानकारी के अनुसार इस माह में 15 दिसंबर तक शादियों का दौर खत्म हो जायेगा. लोग घरेलू समारोह में शामिल होने ट्रेनों के जरिए सफर कर रहे हैं.

शादी विवाहों में शामिल होने के लिए लोगों का आना-जाना काफी रहा. अधिकांश लोग लौटने लगे हैं, जिससे रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.इ

इधर, कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. कई बड़ी सुपर फास्ट ट्रेनें भी लेट होने लगी हैं. बुधवार को दिल्ली पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय 4:40 के बदले 5:10 करीब आधे घंटे लेट पटना जंक्शन पहुंची.

इसी तरह अकाल तख्त 10 मिनट, पटना हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे आठ मिनट, भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक घंटे 14 मिनट, हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे, दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस एक घंटे 27 मिनट समेत कई ट्रेनें घंटों लेटर पटना जंक्शन पहुुंची. व

हीं ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. लोग स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते दिखते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version