बिहार में एकतरफ जहां कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों के रद्द होने की वजह से भी यात्री परेशान दिखते हैं. वहीं दूसरी ओर इन दिनों शादी विवाहों की धूम के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर रही है. बुधवार को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग ट्रेन में प्रवेश पाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे.
बुधवार को ट्रेनों पर चढ़ने को लेकर यात्रियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई.जोखिम उठाकर महिला व बच्चे चढ़ते हुए नजर आये.
सबसे अधिक भीड़ दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में दिख रही है. बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर 10:30 बजे आयी. ट्रेन में इतनी अधिक भीड़ थी कि कुछ यात्री चढ़ नहीं पाये.
इसी तरह हावड़ा से दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में भी काफी भीड़ देखने को मिली. जानकारी के अनुसार इस माह में 15 दिसंबर तक शादियों का दौर खत्म हो जायेगा. लोग घरेलू समारोह में शामिल होने ट्रेनों के जरिए सफर कर रहे हैं.
शादी विवाहों में शामिल होने के लिए लोगों का आना-जाना काफी रहा. अधिकांश लोग लौटने लगे हैं, जिससे रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.इ
इधर, कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. कई बड़ी सुपर फास्ट ट्रेनें भी लेट होने लगी हैं. बुधवार को दिल्ली पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय 4:40 के बदले 5:10 करीब आधे घंटे लेट पटना जंक्शन पहुंची.
इसी तरह अकाल तख्त 10 मिनट, पटना हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे आठ मिनट, भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक घंटे 14 मिनट, हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे, दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस एक घंटे 27 मिनट समेत कई ट्रेनें घंटों लेटर पटना जंक्शन पहुुंची. व
हीं ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. लोग स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते दिखते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान