बिहार से दिल्ली-अजमेर की यात्रा अब होगी सस्ती! हमसफर एक्सप्रेस में जोड़े गए स्लीपर कोच, जानें किराया…

Humsafar Express: भागलपुर से दिल्ली और अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की सुविधा भी मिलेगी, जिससे किराया काफी कम हो गया है. दिल्ली के लिए अब केवल ₹655 और अजमेर के लिए ₹795 में सफर किया जा सकेगा.

By Abhinandan Pandey | June 16, 2025 9:58 AM
an image

Humsafar Express: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली और अजमेर जैसे दूरस्थ शहरों की यात्रा सस्ती होने जा रही है. भागलपुर से चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में रेलवे ने तीन-तीन स्लीपर कोच जोड़ने की घोषणा के बाद अब किराया भी निर्धारित कर दिया है. दिल्ली (आनंद विहार) तक का स्लीपर किराया ₹655 और अजमेर तक का ₹795 तय किया गया है.

मध्यम वर्ग और मजदूर यात्रियों को मिलेगी राहत

पहली यात्रा को लेकर स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिससे स्पष्ट है कि यात्रियों को इसका बेसब्री से इंतजार था. अभी तक हमसफर एक्सप्रेस में केवल एसी कोच उपलब्ध थे, जिनमें दिल्ली तक यात्रा करने के लिए ₹1720 और विक्रमशिला एक्सप्रेस में ₹1505 थर्ड एसी किराया देना पड़ता था. अब स्लीपर क्लास की सुविधा मिलने से मध्यम वर्ग और मजदूर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

स्लीपर कोच हटाने से मजदूर वर्ग के लिए होती थी मुश्किल

गौरतलब है कि मार्च से रेलवे ने अजमेर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से अपग्रेड कर हमसफर में तब्दील कर दिया था, जिसमें सामान्य और स्लीपर कोच हटा दिए गए थे. इसके चलते गरीब और मजदूर वर्ग के लिए यात्रा मुश्किल हो गई थी. यात्रियों की लगातार शिकायतों के बाद पूर्व रेलवे को हमसफर ट्रेनों में भी स्लीपर कोच जोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा.

10 जुलाई से शुरू होगी सेवा

अब 10 जुलाई से अजमेर हमसफर एक्सप्रेस और 14 जुलाई से दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की सुविधा शुरू हो जाएगी. वहीं, अगस्त से विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी दो स्लीपर कोच और जोड़े जाएंगे. यह कदम पूर्व रेलवे की एक बड़ी पहल के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे हजारों यात्रियों को किफायती सफर का विकल्प मिलेगा. रेलवे की यह सुविधा खासकर पूर्वांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

Also Read: ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो…,’ शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version