Women’s Hockey ACT 2024: एशिया की चैंपियन बनी भारतीय हॉकी टीम, चीन को 1-0 से हराकर रचा इतिहास
Women's Hockey ACT 2024: बुधवार को महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत और चीन आमने-सामने थे. भारतीय टीम ने यह मैच 1-0 से जीत लिया
By Anand Shekhar | November 20, 2024 6:43 PM
Women’s Hockey ACT 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में चीन को 1-0 से हराकर भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा. राजगीर के मैदान पर खेला गया यह मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक बन गया.
दीपिका ने किया निर्णायक गोल
फाइनल मैच में पहला और निर्णायक गोल दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से किया. दीपिका का यह टूर्नामेंट में 11वां गोल था, जिससे टीम इंडिया को बढ़त मिली. इसके बाद भारतीय डिफेंस लाइन ने जबरदस्त खेल दिखाया और चीन को बराबरी का मौका नहीं दिया.
आखिरी मिनटों में भारतीय डिफेंस लाइन ने चीन की नहीं बनाने दी बढ़त
मैच के आखिरी 5 मिनट काफी तनावपूर्ण रहे. चीन ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस लाइन ने धैर्य और कौशल से हर अटैक को नाकाम कर दिया. गोलकीपर सविता पूनिया और डिफेनडरों की सूझबूझ ने टीम की जीत पक्की की.
सुबह 10 बजे ही स्टेडियम पहुंच गए थे दर्शक
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने के लिए दर्शक इतने उत्साहित थे कि सुबह 10 बजे से ही लाइन में लगना शुरू हो गए थे. इनमें से ज्यादातर युवा थे. सभी युवा दर्शक पूरी तैयारी के साथ आए थे. लगभग सभी के हाथों में तिरंगा और चेहरों पर पेंटिंग थी. उनका उत्साह इतना ज्यादा था कि वे लगातार जय जवान, जय किसान, भारत माता की जय, इंडिया जीतेगा के नारे लगा रहे थे. जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आगे बढ़ती गईं, दर्शकों की संख्या बढ़ती गई. दर्शकों की संख्या को देखते हुए पुलिस को दो लाइनें बनानी पड़ीं. दर्शकों की लाइन करीब आधा किलोमीटर लंबी थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.