अहमदाबाद से पटना… और बीच रास्ते में मिली बम से उड़ाने की धमकी! इंडिगो फ्लाइट की पटना में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अहमदाबाद से आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिली. विमान को तुरंत रनवे पर उतारा गया, 195 यात्रियों से भरे जहाज की गहन तलाशी हुई. घंटों बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

By Anshuman Parashar | June 4, 2025 6:33 PM
an image

Patna Airport: अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी से बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. उड़ान संख्या 6E-2433 जब पटना की ओर बढ़ रही थी, तभी इंडिगो की स्टेशन मैनेजर को व्हाट्सएप पर बम रखने की धमकी दी गई. दोपहर 12:45 बजे जैसे ही सूचना मिली, तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सतर्क किया गया और कुछ ही मिनटों में विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया.

रनवे से सीधा आइसोलेशन बे में भेजा गया विमान

12:53 पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. विमान को सीधे आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां बम निरोधक दस्ता, CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. करीब एक घंटे तक यात्रियों को विमान में ही बैठाकर गहन जांच की गई.

195 यात्रियों के चेहरों पर दिखा डर, फिर मिली राहत

बम स्क्वॉड की टीम ने सीट दर सीट, सामान और विमान के हर कोने की बारीकी से तलाशी ली. जांच के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया गया और यात्रियों को उतारा गया। सभी ने राहत की सांस ली.

Also Read: गली की चाय दुकान पर बिक रहा था गांजा, पुलिस ने छापेमारी कर किया बड़ा खुलासा

धमकी भेजने वाले की तलाश जारी

जांच एजेंसियां अब उस मोबाइल नंबर का स्रोत खंगाल रही हैं जिससे धमकी दी गई. प्रारंभिक जांच में यह हरकत किसी साइबर शरारती तत्व की लग रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी कोण को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version