प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ के परसा बाजार इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ अजीबोगरीब घटना हुई. होली के दिन परसा बाजार थाना के पटना डोभी हाइवे इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में दो युवक विशाल और दीपक घायल हो गये थे. इस हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल विशाल को एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया और शव मान कर परिजनों को सौंप दिया गया. शोकाकुल परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा ही था कि अचानक एंबुलेंस में रखा ‘शव’ हरकत करने लगा. विशाल के हाथ-पांव हिलने लगे, जिसे देखकर पहले तो परिजन घबरा गये, लेकिन फिर होश संभालते ही तुरंत उसे पाटलिपुत्र गोलंबर के पास के अस्पताल रूबन मेमोरियल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. विशाल अस्पताल में इलाजरत है. परसा बाजार थाना क्षेत्र के धनुचक गांव के लोग इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं तो कुछ अस्पताल की लापरवाही का नतीजा. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन को जानकारी दे दी गयी है. विशाल कुमार फुलवारी शरीफ प्रखंड के नयन चक निवासी राजेश चौहान का बेटा है. विशाल बचपन से धानुचक गांव परसा बाजार में अपने मामा दशरथ के यहां रहता है. विशाल के मामा दशरथ ने बताया कि 15 तारीख को उसका भगिना और उसका दोस्त बाइक दुर्घटना में घायल हुआ था. उसके दोस्त दीपक की मौत हो गयी थी जबकि उनका भगिना घायल था. वे लोग विशाल को एक बड़े अस्पताल में इलाज करा रहे थे, जहां एक दिन बाद उसे डॉक्टर ने कहा कि इसकी मौत हो गयी, ले जाइये. परिजन दाह संस्कार की तैयारी में लगे थे तभी विशाल का हाथ-पांव हिलने लगा और वह अपना मुंह भी पूरा खोलने लगा. इसके बाद हम लोग घबरा गये. उसके बाद उसे रुबन मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है. उनका भांजा जिंदा है. परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. जांच करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें