आंधी से क्षतिग्रस्त नेटवर्क दुरुस्त करने का निर्देश

राज्य में आंधी-बारिश के बाद बाधित बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को विद्युत भवन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई.

By RAKESH RANJAN | June 7, 2025 1:18 AM
an image

पटना. राज्य में आंधी-बारिश के बाद बाधित बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को विद्युत भवन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने की. बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी राहुल कुमार, ओएंडएम निदेशकगण तथा उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी जिलों के अभियंता व पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.बैठक में सचिव ने निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान विद्युत संरचनाओं की मरम्मत एवं बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. किसी भी उपकरण या संसाधन की कमी की जानकारी तत्काल मुख्यालय को दी जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version