कॉम्फेड में 28.50 करोड़ से स्थापित होगा इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर : सम्राट चौधरी

बिहार सरकार अब राज्य के दुग्ध उत्पादन, परिवहन और वितरण प्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है.

By KUMAR PRABHAT | July 22, 2025 1:01 AM
an image

संवाददाता, पटना. बिहार सरकार अब राज्य के दुग्ध उत्पादन, परिवहन और वितरण प्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि पटना स्थित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) मुख्यालय में ₹28.50 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2027-28 के बीच पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ₹16.39 करोड़ की लागत से सहायक परिसंपत्तियों का निर्माण कराया जाएगा. इस केंद्र की स्थापना राज्य योजना के अंतर्गत की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य दुग्ध व्यवसाय से जुड़ी सभी गतिविधियों की निगरानी, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है. 4000 वर्गफुट क्षेत्र में बनने वाला यह कमांड सेंटर अत्याधुनिक आइओटी उपकरणों, जीपीएस मॉनीटरिंग सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित होगा. यह सभी डेयरियों, बल्क मिल्क कूलरों, शीतकरण केंद्रों और समितियों से 24×7 जुड़ा रहेगा. इससे दूध संग्रहण, परिवहन और वितरण की हर गतिविधि पर सीधे निगरानी संभव होगी. चौधरी ने कहा कि यह ऐतिहासिक परियोजना न केवल कॉम्फेड की कार्यप्रणाली को डिजिटली रूपांतरित करेगी, बल्कि इससे राज्य के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version