वीमेंस कॉलेज में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन

ह कार्यक्रम भारत सरकार की पहल, राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआइपीएएम) 2.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया

By JUHI SMITA | April 21, 2025 6:59 PM
an image

– फोटो है संवाददाता, पटना विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग और गणित विभाग की ओर से कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब के सहयोग से एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार की पहल, राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआइपीएएम) 2.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया. सत्र का विषय भारत में पेटेंट ड्राफ्टिंग और फाइलिंग था, जिसका उद्देश्य बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ भरत एन सूर्यवंशी (एनआइपीएएम अधिकारी, नयी दिल्ली) ने पेटेंट ड्राफ्टिंग और फाइलिंग प्रक्रिया पर गहन जानकारी साझा की. डॉ शोभा श्रीवास्तव, विज्ञान संकाय की डीन, ने विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ उर्वशी सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीयूष कुमार राय द्वारा प्रस्तुत किया गया. कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब के समन्वयक एवं वाणिज्य विभाग के गौतम सौरभ ने भी अपने विचार साझा किये. इस कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें पटना वीमेंस कॉलेज, साइंसेज कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं छात्रों ने सहभागिता की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version