इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा को हाइवे पुलिस ने पीटा, आक्रोशित लोगों के विरोध के भागी पुलिस
intermediate exam बंगरा थाने के सरसौना गांव के रौशन मिश्रा का पुत्र अपनी बहन कोमल कुमारी को बाइक से समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहा था. इसके बाद...
By RajeshKumar Ojha | February 1, 2025 6:46 PM
intermediate exam समस्तीपुर में एनएच 28 पर हाइवे पुलिस ने शनिवार को एक परीक्षार्थी छात्रा पर बाइक जांच के क्रम में लाठी से प्रहार कर दिया. इससे छात्रा जख्मी हो गयी. उसकी आंख में चोट लगी है. बताया जाता है कि बंगरा थाने के सरसौना गांव के रौशन मिश्रा का पुत्र अपनी बहन कोमल कुमारी को बाइक से समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहा था. बंगरा थाने के सामने एनएच 28 पर हाइवे पुलिस बाइक जांच कर रही थी.
पुलिस ने कोमल के भाई की बाइक जांच के लिए रोक ली. कागज दिखाने को बोला. उसने कहा कि सभी कागजात मेरे पास हैं, लेकिन परीक्षा में लेट हो रहा है, जाने दीजिए. इसी बात पर प्रभारी ने लाठी चला दी. लाठी छात्रा की आंख पर लग गयी. छात्रा को रोते देखकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये. इसके बाद लोगों ने छात्रा के परिजन को सूचना दी.
मुखिया प्रतिनिधि ने कराया इलाज
मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार बबलू ने छात्रा को स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज कराया. इसके बाद उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया. लेट से पहुंचने के कारण वहां भी काफी मिन्नत के बाद उसे अंदर जाने दिया गया. इधर, परिजनों ने समझा कि बंगरा पुलिस ने ऐसा किया है, तो सभी लोग बंगरा थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया, तो लोग शांत हुए. लोगों ने थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने एवं दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.