Republic Day : कोलकाता के गणतंत्र दिवस परेड में IPS पूरन झा ने किया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दल का नेतृत्व

कोलकाता के गणतंत्र दिवस परेड में सहायक कमांडेंट पूरन कुमार झा ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दल का नेतृत्व किया. जिसमें एक उप निरीक्षक, 2 हवलदार और 62 कांस्टेबल शामिल थे. बिहार का यह दल गणतंत्र दिवस परेड दल के पड़ोसी राज्यों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 5:21 PM
an image

74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज गुरुवार को कोलकाता के रेड रोड पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने झंडोतोलन किया और राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. रेड रोड पर चले डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक के बाद एक परेड भी हुआ. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद रहीं.

पूरन झा ने किया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दल का नेतृत्व

रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दल की टीम ने भी हिस्सा लिया. इस टीम का नेतृत्व सहायक कमांडेंट आईपीएस पूरन कुमार झा कर रहे थे. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दल की इस टीम में एक उप निरीक्षक, 2 हवलदार और 62 कांस्टेबल शामिल थे. बिहार का यह पुलिस दल गणतंत्र दिवस परेड दल के पड़ोसी राज्यों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा था.

सेना द्वारा किया गया विशेष प्रदर्शन

रेड रोड पर परेड की शुरुआत में सेना द्वारा विशेष प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा कोलकाता पुलिस ने भी रेड रोड पर विशेष प्रदर्शन किया. विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिस बलों ने विजेताओं की ओर से रेड रोड पर विशेष प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

दुर्गा पूजा की झांकी रही विशेष आकर्षण 

रेड रोड पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दुर्गा पूजा को लेकर विशेष झांकी रही. दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मां दुर्गा की झांकी की तरह ही पश्चिम बंगाल के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा भी रेड रोड पर प्रदर्शित किया गया. बंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की विरासत की मान्यता मिलने के बाद इस झांकी को विशेष रूप से रेड रोड और दिल्ली में प्रदर्शित किया गया था.

विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं पर भी प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं पर भी प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम में जंगलमहल के कलाकारों के साथ चाउ नृत्य, बाउल गीत के अलावा कई विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से कुछ ही लोग परेड में शामिल हो पाते थे. लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं था. इस वर्ष शहर के लोगों को अच्छे से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखने को मिला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version