इपसोवा (IPSOWA) के वार्षिक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत संस्था ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. पटना संस्था की अध्यक्षा मधुरिमा राज की अध्यक्षता में बिहार महिला समाज को दो सिलाई मशीने दान की गईं. इस कार्यक्रम का आयोजन एक प्रेरणादायी सामाजिक पहल के रूप में किया गया.
सशक्तिकरण के लिए साझा प्रयास
IPSOWA हमेशा से सामाजिक सशक्तिकरण का पक्षधर रहा है. संस्था विभिन्न सामाजिक समूहों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर हाशिए पर खड़े लोगों तक सेवा पहुंचाने का कार्य करती रही है. मधुरिमा राज ने अपने संबोधन में बिहार महिला समाज की अध्यक्षा निवेदिता झा को उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी.
आत्मनिर्भर बनने का संदेश छात्राओं को
मधुरिमा राज ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने हुनर को पहचानें, उसे निखारें और उपलब्ध आर्थिक अवसरों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है.
ये भी पढ़े: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, इस शहर को दिया सिक्स लेन और तीन ROB की मेगा सौगात
समाजसेविकाओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर IPSOWA की सचिव सुकृति द्विवेदी, कोषाध्यक्ष निवेदिता पोरिका, और अन्य सक्रिय सदस्याएं— सुनीता सिंह, निधि दराद, श्वेता सिंह, रत्ना सिंह, अनु श्रीवास्तव, मौनिका अमरकेश, प्रियंका जाधव और अर्चना विभाकर उपस्थित रहीं. सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और प्रेरक बनाया.