IPSOWA की सौगात से जुड़े सपने, बिहार की महिलाएं अब खुद गढ़ेंगी भविष्य

सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए IPSOWA ने वार्षिक कार्यक्रम के तहत बिहार महिला समाज को दो सिलाई मशीनें दान कीं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और हुनर के ज़रिए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है.

By Anshuman Parashar | April 10, 2025 9:02 PM
feature

इपसोवा (IPSOWA) के वार्षिक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत संस्था ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. पटना संस्था की अध्यक्षा मधुरिमा राज की अध्यक्षता में बिहार महिला समाज को दो सिलाई मशीने दान की गईं. इस कार्यक्रम का आयोजन एक प्रेरणादायी सामाजिक पहल के रूप में किया गया.

सशक्तिकरण के लिए साझा प्रयास

IPSOWA हमेशा से सामाजिक सशक्तिकरण का पक्षधर रहा है. संस्था विभिन्न सामाजिक समूहों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर हाशिए पर खड़े लोगों तक सेवा पहुंचाने का कार्य करती रही है. मधुरिमा राज ने अपने संबोधन में बिहार महिला समाज की अध्यक्षा निवेदिता झा को उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी.

आत्मनिर्भर बनने का संदेश छात्राओं को

मधुरिमा राज ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने हुनर को पहचानें, उसे निखारें और उपलब्ध आर्थिक अवसरों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है.

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, इस शहर को दिया सिक्स लेन और तीन ROB की मेगा सौगात

समाजसेविकाओं की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर IPSOWA की सचिव सुकृति द्विवेदी, कोषाध्यक्ष निवेदिता पोरिका, और अन्य सक्रिय सदस्याएं— सुनीता सिंह, निधि दराद, श्वेता सिंह, रत्ना सिंह, अनु श्रीवास्तव, मौनिका अमरकेश, प्रियंका जाधव और अर्चना विभाकर उपस्थित रहीं. सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और प्रेरक बनाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version