Patna : दो दिनों बाद आइवीएल फिर शुरू, खेले गये सात मैच

दो दिन तक रद्द रहने के बाद बुधवार को फिर से जेपी सेतु के पास बने मैदान में इंडियन वोटर लीग के मैच खेले गये. कुल सात मैचों का आयोजन हुआ. इनमें तीन मैच सूर्य की रोशनी में और चार मैच दुधिया फ्लड लाइट में खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:32 AM
feature

संवाददाता, पटना: दो दिन तक रद्द रहने के बाद बुधवार को फिर से जेपी सेतु के पास बने मैदान में इंडियन वोटर लीग के मैच खेले गये. कुल सात मैचों का आयोजन हुआ. इनमें तीन मैच सूर्य की रोशनी में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक और चार मैच दुधिया फ्लड लाइट की रोशनी में शाम 6:30 बजे से रात 11 बजे तक खेले गये. मैच के बीच-बीच में लेजर तरंगों के माध्यम से मतदान की अपील भी की जा रही थी. साथ ही बीच बीच में बैंड वाले भी अपनी धुन बजाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे. दिन में धूप होने की वजह से दर्शकों की संख्या कम थी, लेकिन शाम होते साथ आसपास घूमने आने वाले लोगों के भी मैदान की चारों ओर आकर बैठ जाने से माहौल और भी उत्सवमय हो गया. छह-छह ओवर के मैच के दौरान पिच पर उतरे ही बल्लेबाजों ने चौके-छक्के की बरसात कर दी. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वार्ड पार्षद भी अपनी टीम के साथ थे. दर्शकों के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गयी थी. इसके बावजूद भी अधिकतर लोग घाट नंबर 93 के आसपास खड़े होकर ही मैच देख रहे थे. दर्शकों में महिलाएं भी शामिल थीं. वार्ड 24, 25, 29, 58, 59, 60 की टीमें रहीं विजयी : पहला मैच वार्ड नंबर 24 व 56 के बीच हुई. इसमें वार्ड 24 की टीम विजय कुमार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आठ रन से विजयी रही. विजय मैन ऑफ द मैच बने़ दूसरे मैच में वार्ड 25 ने वार्ड 57 को 44 रनों से हरा दिया. इसमें आसिफ मैन ऑफ द मैच बने. तीसरे मैच में वार्ड नंबर 58 ने वार्ड नंबर 26 को सात विकेट से हरा दिया. इसमें मैन ऑफ द मैच सचिन बने. चौथे मैच की शुरुआत होते ही अंधेरा छाने लगा था, जिसके बाद लाइटें जला दी गयीं. इसमें वार्ड नंबर 27 पर वार्ड नंबर 59 ने 10 विकेट से जीत हासिल की. पांचवें मैंच में वार्ड नंबर 60 ने वार्ड नंबर 28 को 31 रनों से हराया. वहीं, छठे मैच में वार्ड नंबर 29 ने वार्ड नंबर 61 को पांच रन से हराया. इसमें मैन ऑफ दी मैच अंशु को बनाया गया. सातवां मैच वार्ड 13 और वार्ड 45 के बीच खेला गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version