Patna News: होली और शब-ए-बारात के दौरान हुड़दंग करने पर जेल, कई जिलों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती

बिहार के सभी संवेदनशील जिलों के लिए 15 कंपनी सशस्त्र पुलिस बल 13 हजार होमगार्ड लाठी बल का प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा कई जिले में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमें भी लगाई गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2022 7:29 AM
an image

बिहार में 18 और 19 मार्च यानि आज होली और शब-ए-बारात है. प्रदेश के लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली और शब-ए-बारात मनाएं. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान उपद्रव करने वालों पर तुरंत एक्शन लेने और जेल भेजने की तैयारी है. बिहार के सभी संवेदनशील जिलों के लिए 15 कंपनी सशस्त्र पुलिस बल 13 हजार होमगार्ड लाठी बल का प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा कई जिले में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमें भी लगाई गयी हैं.

ADG पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी असमाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान हुड़दंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा. अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ बिहार के सभी जिले में क्यूआरटी टीमें गठित की गयीी हैं, जो किसी तरह की अप्रीय सूचना मिलने पर क्विक एक्शन लेगी.

आज सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन सभी पर नजर रखने के लिए जिला से लेकर पुलिस मुख्यालय तक साइबर सेल को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. भीड़-भाड़ वाली जगहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version