जमुई के पीयूष राज को मिला 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट

जमुई के छात्र पीयूष राज को उनके नवाचारी विचार के लिए 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट प्राप्त हुआ है

By ANURAG PRADHAN | June 29, 2025 7:25 PM
an image

-राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के छात्र को मिली बड़ी उपलब्धि संवाददाता, पटना विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के छात्र पीयूष राज को उनके नवाचारी विचार के लिए 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट प्राप्त हुआ है. यह अनुदान उन्हें एमएसएमइ मंत्रालय, भारत सरकार की आइडिया हैकथॉन 4.0 योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया है. देशभर से 29 हजार से अधिक इनोवेटर्स ने भाग लिया था, जिनमें से सिर्फ 488 प्रतिभागियों का चयन इनक्यूबेशन और वित्तीय सहायता के लिए किया गया. जमुई के लाल का विचार इस प्रतियोगिता में न सिर्फ चयनित हुआ बल्कि बिहार से चुने गये चार विचारों में से एक रहा. पीयूष राज मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र हैं. इससे पहले उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय से डिप्लोमा की पढ़ाई की है. यह चयन पीयूष द्वारा तैयार अभिनव विचार, लागत और नवोन्मेषी सोच के आधार पर किया गया. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमइ) की यह योजना युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करने हेतु चलायी जा रही है, ताकि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. इस योजना के तहत चयनित प्रतिभागियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ तकनीकी और व्यावसायिक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के प्राचार्य और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेल के सदस्य इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था और राज्य दोनों के लिए गौरव की बात है. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव प्रतिमा ने पीयूष को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता राज्य के युवा नवाचारकों के लिए एक प्रेरणा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version