BPSC Protest: अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर ने शुरू किया भूख हड़ताल, बोले- नहीं होने देंगे अन्याय

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भूख हड़ताल पर बैठे गए हैं. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के साथ खड़े हैं और अन्याय नहीं होने देंगे.

By Paritosh Shahi | January 2, 2025 5:15 PM
an image

BPSC Protest: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों की चिंताओं का समाधान करने की मांग को लेकर गुरुवार शाम 5 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. दरअसल, प्रशांत किशोर ने यह फैसला 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं का विरोध करने वाले अभ्यार्थियों के बीच बढ़ती बेचैनी के बाद लिया है. इससे पहले किशोर ने बिहार सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उन छात्रों की मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया था, जो परीक्षा रद्द करने और नए सिरे से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.

जानिए मामला

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर छात्रों के साथ अन्याय होता है, तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े होंगे.” 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए थे.

छात्रों पर हुआ था लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया था. इसके लिए लिए प्रशासन ने उनको अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया. पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया था. पुलिस ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद किशोर सहित 700 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी ने साधा था निशाना

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर इशारों ही इशारों में कहा था कि भाजपा की बी टीम बीपीएससी छात्र आंदोलन को कुचलना चाह रही है. यह बड़ी साजिश है. उन्होंने सीतामढ़ी में कहा था, “हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे, इससे अभ्यर्थियों और उनके परिवार के लोगों की आंखों में खुशी दिखती थी, लेकिन मौजूदा सरकार में अभ्यर्थियों की आंखों में आंसू दिख रहे हैं. अभ्यर्थी लठियां खा रहे हैं. अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. मुक़दमे दर्ज हो रहे हैं. यह सब भाजपा की बी टीम की साजिश है. पहले गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन चल रहा था, उसे गांधी मैदान ले जाया गया, आखिर इसका दोषी कौन है?”

इसे भी पढ़ें: धरना प्रदर्शन के बीच BPSC का बड़ा बयान, बोला- सभी केंद्रों पर पुनर्परीक्षा कराने का नहीं है कोई आधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version