फतुहा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुदूर इलाके नगीना टोला गांव के समीप धोबा नदी में रात में अवैध खनन करते एक चालक को जेसीबी के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के नगीना टोला धोबा नदी के किनारे और पचरुखिया थाना के बॉर्डर पर धर्मशाला के समीप कई दिनों से अवैध खनन किया जा रहा है. सोमवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे नगीना टोला गांव के समीप धोबा नदी में छापेमारी की गयी, जहां से अवैध मिट्टी और बालू अवैध खनन करते एक जेसीबी को जब्त कर और चालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक पश्चिम चंपारण जिला के चौतारमा थाना क्षेत्र के नंदवा गांव निवासी सुशील राम है. जो खनन माफिया के बुलाने पर यहां आया था. फतुहा पुलिस मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और खनन माफिया के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें