Lalu Yadav: लालू यादव के ‘कुंभ फालतू है’ बयान पर जदयू का पलटवार, नेता बोले- मौत पर सियासत कर रहे राजद प्रमुख

Lalu Yadav: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर लालू यादव ने विवादित बयान दिया था. उनके बयान के बाद से बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है.

By Paritosh Shahi | February 18, 2025 2:38 PM
an image

Lalu Yadav: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद विपक्षी नेताओं ने सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था पर सवाल उठाये. लालू यादव ने घटना के बाद कहा था कि फालतू है कुंभ, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उनके इस बयान को सत्ता पक्ष के नेताओं ने आड़े हाथ लेते हुए खूब निशाना साधा. अब जदयू नेता ने उनके बयान को बेहद असंवेदनशील करार दिया है और कहा है कि राजद प्रमुख लोगों की मौत पर राजनीति कर रहे हैं.

जदयू नेता बोले- नेताओं को कुछ वर्जित क्षेत्रों में नहीं प्रवेश करना चाहिए

जदयू नेता राजीव रंजन ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राजनेताओं को कुछ वर्जित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहिए. आस्था और विश्वास की जगह बेहद गहरी हैं. ऐसी स्थिति में मानवीय संवेदनाएं बेहद अहम हैं. भगदड़ में लोगों की मौतें हुई एक तरफ लालू यादव उस पर सियासत कर रहे थे और दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारी, एलएनजेपी अस्पताल में मृतकों और घायलों की स्थिति का जायजा ले रहे थे.”

राजीव रंजन ने आगे कहा, “अनुग्रह राशि के तौर पर दो लाख रुपए मृतकों के परिजनों को और घायलों को 50 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा था. बिहार सरकार और अधिकारी दिल्ली के अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ समन्वय करके जो भी बेहतर राहत और मदद पहुंचाई जा सकती है, उसमें सहयोग करें. मुझे लगता है कि हादसे वाले दिन लालू यादव और उनकी पार्टी को घायलों और मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए कोई कदम उठाना चाहिए था.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जीतन राम मंझी और दिलीप जायसवाल ने भी लालू यादव पर बोला हमला

बिहार BJP के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू यादव की उम्र बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए वह क्या बोलते हैं और क्या नहीं बोलते हैं, उन्हें खुद पता नहीं रहता है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जब भी कोई हादसा होता है तो विपक्ष को तुरंत राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें मामले की गहराई में जाना चाहिए, जब जांच रिपोर्ट आ जाए तो विपक्ष को अपनी बात रखनी चाहिए. मैं विपक्ष को यही नसीहत दूंगा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर कुछ बोले तो अच्छा होगा. नहीं तो लोग कहेंगे कि विपक्ष राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर ऐसा बोल रहे हैं.”

वहीं, केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कुंभ स्नान फालतू है और चारा खाना पुण्य है. आपके हिसाब से तो ये सही होगा लालू प्रसाद जी? देश आपका जवाब चाहता है.’

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: तेजस्वी का बड़ा दावा, बताया लालू यादव को कौन देगा भारत रत्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version