Bihar Politics: ‘हम साथ छोड़ देते हैं तो वो हाथ- पांव…’, सीएम नीतीश के करीबी मंत्री राजद पर बोला करारा हमला
Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोगों से एक बार नहीं दो बार हो गलती हो गयी लेकिन अब तीसरी बार नहीं होगी.
By Paritosh Shahi | March 24, 2025 8:20 PM
Bihar Politics: विधान परिषद में सोमवार को ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बजट भाषण में विपक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब हम (राजद-कांग्रेस) उनके साथ रहते हैं तो वे चाहते हैं कि अपने आचरण के मुताबिक वे जो करते हैं, हम उनका समर्थन करते रहें. फिर साथ छोड़ देते हैं तो, वे हाथ-पांव पटकते रहते हैं. एक बार नहीं दो बार ऐसा हो गया है. अब तीसरी बार ऐसी गलती नहीं होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे.
राज्य में अब 1.18 लाख किमी ग्रामीण सड़कें
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2005 के पहले राज्य में केवल आठ हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं. अब राज्य में 1 लाख आठ हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें हैं. तब मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और ग्रामीण कार्य विभाग भी नहीं था. कहा कि सात साल के लिए सड़कों की मेंटेनेंस नीति बनायी गयी है. हर चौथे और सातवें साल ग्रामीण सड़कों का कालीकरण किया जायेगा. इसके तहत 26 हजार किलोमीटर सड़कों का कायाकल्प हुआ है.
शिक्षा मंत्री के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्य वॉकआउट कर गये. बजट पर वाद-विवाद में निर्दलीय स्थानीय प्राधिकार से एमएलसी अशोक कुमार, जदयू के एमएलसी प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा से संजय प्रकाश, राजद से सौरभ कुमार, सीपीआइ से प्रो. संजय कुमार सिंह, सीपीआइ एम से शशि यादव ने विचार रखे. इससे पूर्व जदयू एमएलएसी भगवान सिंह कुशवाहा के ध्यानाकर्षण के जवाब में प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जगदीशपुर नगर पंचायत में आवास योजना में जांच में गड़बड़ी मिली है. संबंधित अधिकारी को शोकॉज किया गया. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.