पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद स्व सीपी सिन्हा का पार्थिव शरीर शनिवार को पटना स्थित वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचा. वहां पार्टी के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नम आंखों से पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इस अवसर पर मंत्री जयंत राज, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, डाॅ अमरदीप, वासुदेव कुशवाहा, अनिल कुमार, बीरेंद्र सिंह दांगी, संतोष कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, रणविजय कुमार, प्रह्लाद सरकार, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, नीतीश पटेल, कल्याणी सिंह, कंचन चौधरी, मालती सिंह, आसिफ कमाल, हुलेश मांझी, राहुल खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें