संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जदयू नहीं बचेगा. वह बिखर जायेगा. जदयू अभी भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है. उन्होंने यह बात एक चैनल से बातचीत में कही है. उन्होंने कहा कि इस बार अगर-मगर नहीं होगा. महागठबंधन की स्पष्ट सरकार बनेगी. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आयेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर संयोगवश कुछ सीटें कम रह जाती हैं, तो चाचा (नीतीश कुमार) से बाेलेंगे कि सीट हमारी ज्यादा है. हमें मौका दीजिये. ड्राइविंग सीट पर हम रहेंगे. कहेंगे कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ आते हैं, तो मुख्यमंत्री हम बनेंगे. कहेंगे चाचा आपके बीस साल हो गये. हमें पांच साल दीजिये. तेजस्वी ने खुलासा किया कि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनायेगी. केवल उनके नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. भाजपा अपना ही कोई आदमी मुख्यमंत्री बनायेगी. बातचीत में उन्होंने एक नेता का नाम भी बताया.
संबंधित खबर
और खबरें