हर घर तक पहुंचेंगे जदयू के कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के जन-कल्याणकारी और बेहतर शासन की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक जदयू कार्यकर्ता पहुंचायेंगे.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:47 AM
feature

नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से जनता को बतायेंगे जदयू के कार्यकर्ता

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के जन-कल्याणकारी और बेहतर शासन की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक जदयू कार्यकर्ता पहुंचायेंगे. इसका मकसद जनता को तथ्यों पर आधारित सटीक जानकारी उपलब्ध करवाना है. इस संबंध में शनिवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पंचायतवार बूथ कमेटी की पहले चरण की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें ‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’ की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. इस बैठक में विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम, झूठ और दुष्प्रचार का तथ्यपरक जवाब देने, राजद के 15 वर्षों के कुशासन की सच्चाई से युवाओं को अवगत कराने और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर भी गहन चर्चा की गयी. इस बैठक में संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, प्रदेश कमेटी के सदस्य, विधानसभा प्रभारी और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. बैठक में संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, चंदन कुमार सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, अनिल कुमार, परमहंस कुमार और मनीष मंडल उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version