जीविका दीदियां सभालेंगी 39 पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालयों की रसोई

जीविका दीदियां सभालेंगी 39 पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालयों की रसोई

By Mithilesh kumar | April 3, 2025 7:08 PM
an image

संवाददाता, पटना पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और जीविका के बीच गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया . जिसके बाद अब जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से सभी 39 कन्या आवासीय प्लस- टू विद्यालयों में रहने वाली छात्राओं को भोजन की सुविधा मिलेगी. वहीं, स्वच्छता और कपड़े धोने की सेवाएं भी जीविका द्वारा ही प्रदान की जायेगी. विभाग द्वारा संचालित सभी 39 विद्यालयों में छात्राओं को पोषाक की आपूर्ति भी जीविका द्वारा की जायेगी. यह समझौता ज्ञापन तीन वर्षों के लिए वैध होगा.जिसे सेवा संतोषजनक पाए जाने पर अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है. समझौता वित्तीय वर्ष 2025-26 से विभाग द्वारा संचालित सभी 39 विद्यालयों में लागू होगा.समझौते पर हस्ताक्षर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से अपर सचिव अनिल कुमार ठाकुर और जीविका के निदेशक (उद्यम) विनय कुमार राय द्वारा किया गया. पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार और जीविका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु शर्मा मौजूद रहें. गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी इस समझौते से गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.यहां छात्राओं को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा. साथ ही उन्हें स्वच्छ और धुले हुए कपड़े भी उपलब्ध होंगे. समय पर पोषाक की उपलब्धता से छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए एक बढ़िया वातावरण बनेगा. विभाग की ओर से छात्राओं के कल्याण में सुधार होगा और जीविका की सेवाओं के प्रबंधन में भी दक्षता आयेगी. इस प्रयास से पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले स्कूलों की छवि में भी सुधार आयेगी. साथ ही, जीविका के माध्यम ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, जो राज्य में सामाजिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version