आंगनबाड़ी के एक करोड़ बच्चों के लिए ड्रेस तैयार करेंगी जीविका दीदियां

राज्य के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले एक करोड़ बच्चों के लिए जीविका दीदियां पोषाक तैयार करेंगी. जीविका दीदियों को कपड़े दिये जायेंगे.

By RAKESH RANJAN | June 24, 2025 1:18 AM
feature

– वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, मुंगेर, खगड़िया और नवादा के सिलाई केंद्रों में होगी सिलाई

– दीदियों समेत अन्य को मिलाकर 50 हजार को मिलेगा रोजगार

राज्य के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले एक करोड़ बच्चों के लिए जीविका दीदियां पोषाक तैयार करेंगी. जीविका दीदियों को कपड़े दिये जायेंगे. दीदियां पोषाक तैयार कर बच्चों को मुहैया करायेंगी. इन पोषाकों की जिलों में आपूर्ति होगी. यहां से बच्चों को पोषाक दी जायेगी. सरकार की ओर से इस पर अंतिम सहमति बन गयी है. अब कपड़े की खरीदारी के लिए टेंडर करने की तैयारी हो रही है. टेंडर के बाद खरीदारी कर कपड़ें जीविका दीदियों को दी जायेगी. राज्य में जीविका दीदियों की छह सिलाई यूनिटें हैं. इन सिलाई यूनिटों से पोषाकों की सिलाई होगी. इसके अलावा भी जीविका दीदियों से सिलाई का काम लिया जायेगा. जीविका की प्रशिक्षित 25 हजार जीविका दीदियों समेत अन्य को मिलाकर कुल 50 हजार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. जीविका की ओर से बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसकी व्यापक रूपरेखा तैयार की जा रही है.

आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की आयु वर्ग के हिसाब से ड्रेस की सिलाई होगी. आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों की औसत हाइट, आकार प्रकार का समाज कल्याण विभाग के पास माप उपलब्ध रहता है. इन मापों का अध्ययन होगा. इस अध्ययन के बाद एक स्टैंडर्ड साइज चिह्नित कर ली जायेगी. इसके बाद दो या तीन साइजों में बच्चों के लिए ड्रेस तैयार किये जायेंगे.

जीविका की ओर से राज्यभर में छह सिलाई इकाइयां गठित हैं. वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, मुंगेर, खगडिया और नवादा जिले में जीविका की सिलाई इकाई हैं. इन केंद्रों को जीविका की ओर से 850 सिलाई मशीन दी गयी हैं. इन केंद्रों में दी गयी सिलाई मशीन से पोषाक सिलाई करायी जायेगी. इसका प्रशिक्षण भी जीविका दीदियों को दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version