बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर और दो लाख नकदी चोरी
धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव निवासी उदय कुमार के बंद घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों के आभूषण और दो लाख नकदी चुरा फरार हो गये.
By MAHESH KUMAR | May 24, 2025 11:34 PM
मसौढ़ी धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव निवासी उदय कुमार के बंद घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों के आभूषण और दो लाख नकदी चुरा फरार हो गये. बताया जाता है कि गृहस्वामी उदय कुमार दो दिन पूर्व परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गये हुए थे. इधर, शुक्रवार की रात बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गये और कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ उसमें से दो लाख नकद व सोने के कई आभूषण चुरा लिये. इधर शनिवार को जब उदय कुमार अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इस संबंध में उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.