संवाददाता, पटना दीघा थाने के शांति विहार कॉलोनी के रोड नंबर 27 में रहने वाले एक फाइनांस कंपनी के बिहार-झारखंड के ऑपरेशन हेड नीरज कुमार के घर से चोरों ने करीब दस लाख के गहनों की चोरी कर ली. यह घटना 26 अप्रैल की रात करीब एक बजे की है. बदमाशों ने नीरज कुमार के तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित तीन कमरे के ताला को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. हालांकि नीरज कुमार के कमरे में बदमाश नहीं घुसे. बताया जाता है कि चोर एक कमरे की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अंदर घुस गये. इसके बाद नीरज कुमार के भाई व विंध्याचल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार के बंद कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे गहनों की चोरी कर ली. प्रदीप कुमार की पत्नी फिलहाल विंध्याचल गयी हुई थी. इसके बाद बगल में रहने वाली नीरज कुमार के भाई पारसनाथ प्रसाद के बंद कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे लाखों के गहनों की चोरी कर ली. पारसनाथ रेलवे विजिलेंस में सीनियर टिकट इंस्पेक्टर हैं. इसके अलावा नीरज कुमार के एक और भाई के बंद कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की गयी. इधर, घटना की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सारे चोर नकाबपोश थे और चोरी करने के बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गये. नीरज कुमार ने दीघा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. नीरज कुमार ने बताया कि वे ग्राउंड फ्लाेर में ही अपने कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ सोये हुए थे. इसके बाद तीनों भाइयों के कमरों का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी. इससे यह शंका हो रही है कि उन लोगों ने किसी प्रकार का नशीला स्प्रे कर दिया, जिसके कारण सभी गहरी नींद में चले गये. उन्होंने बताया कि उनका लैपटॉप व अन्य सामान पड़ा हुआ था, लेकिन उन्हें छुआ तक नहीं. केवल जेवरात की चोरी की गयी है. जिसकी कीमत करीब दस लाख के आसपास है.
संबंधित खबर
और खबरें