संवाददाता, पटना गांधी मैदान थाने के एग्जीविशन रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले राम किशन मितल के फ्लैट से किसी ने करीब 20 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली. इस संबंध में राम किशन मितल ने अपनी बेटी के लेडिज स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांधी मैदान थाने में 16 जुलाई को केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्होंने जब अलमारी चेक किया तो उसमें गहना नहीं थे, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है. उनकी बेटी फ्लैट पर आयी हुई थी और उसके साथ एक लेडी स्टाफ भी थी. वे लोग मेरे ही बेडरूम में सोते थे. इसी दौरान ही गहना गायब हुआ है. उनकी बेटी रक्साैल में रहती है और लेडी स्टाफ भी वहीं की रहने वाली है. मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. जिन पर आरोप लगा है, उनसे पूछताछ की गयी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें