मसौढ़ी. थाना के महराजचक बलुआ अहरा स्थित कृष्णनंदन सिंह के बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया और बीते रात घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत दो लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह गृहस्वामी कृष्णनंदन सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब वे अपने घर पर आये और घर का ताला टूटा मिला एवं सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने इसकी सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी. इस संबंध में उन्होंने चोरी का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कृष्णनंदन सिंह पूरे परिवार के साथ शनिवार को अपनी भतीजी की शादी में घर चले गये. इधर बदमाशों ने बंद घर को देख मुख्य गेट में लगे ताले को न छेड़ते हुए छत के सहारे घर के नीचे प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा आलमीरा को तोड़ पचास हजार नकदी के अलावा कुछ आभूषण व कीमती कपड़े लेकर फरार हो गये. इधर मंगलवार की सुबह कृष्णनंदन सिंह जब सपरिवार शादी से लौटे तो इसकी जानकारी हुई. इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने इस संबंध में अनभिज्ञता जतायी.
संबंधित खबर
और खबरें