Jharkhand Election 2024: झारखंड में बनेगी एनडीए सरकार, सीट बंटवारे पर पढ़िए क्या बोले बीजेपी नेता

Jharkhand Election 2024 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को दावा किया कि झारखंड में इस एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ झारखंड चुनाव लड़ेगा और सरकार भी हमारी बनेगी

By RajeshKumar Ojha | October 15, 2024 9:24 PM
an image

Jharkhand Election 2024 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ झारखंड चुनाव लड़ेगा. सहयोगी दलों के साथ किसी भी तरह का विवाद नहीं है. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव की तैयारी भी अच्छी तरह चल रही है. एनडीए के बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. इमामगंज की सीट पहले से हमारे पास है और अब बेला, तरारी, और रामगढ़ की सीटों को भी विपक्ष से छीनने के लिए हम पूरी तैयारी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें.. अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर चलेंगी सिटी बसें, आर ब्लॉक से कंगन घाट का सफर इतनी देर में होगी पूरी

पूरा विश्वास है कि हमारा प्रदर्शन इस बार भी शानदार रहेगा. तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किस मुंह से यात्रा करेंगे? जनता उनसे सवाल करेगी कि जब विधानसभा सत्र चलता है तो वह विदेश चले जाते हैं, जब राज्य में बाढ़ आती है तो भी वह विदेश में होते हैं. अब जब चुनाव का समय है, तब जनता के बीच आकर दिखा रहे हैं.

भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने की मुलाकात

पार्टी कार्यालय में भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. रितेश भभुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं और इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष से मिले. उन्होंने कहा कि आगे जो भी होगा उसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version