Jharkhand Election 2024: झारखंड में जदयू ने इतनी सीटों पर दावा ठोका, नीतीश कुमार के पास पहुंची लिस्ट
Jharkhand Election 2024: पटना में पत्रकारों से बात करते हुए खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में हम लोग 11 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. एनडीए के साथ में चुनाव लड़ना चाहते हैं. 11 सीटों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दी है.
By Ashish Jha | October 15, 2024 12:35 PM
Jharkhand Election 2024: पटना. आज दोपहर बाद साढे तीन बजे चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा कर सकता है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. हालांकि जदयू ने भाजपा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पटना पहुंच गये हैं. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में हम लोग 11 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. एनडीए के साथ में चुनाव लड़ना चाहते हैं. 11 सीटों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दी है.
दो सीटों पर लड़ने का सवाल ही नहीं
भाजपा झारखंड में जदयू को दो सीट देने को तैयार है. मौजूदा विधायक सरयू राय और पूर्व मंत्री राजा पीटर को इस बार टिकट दिए जाने की चर्चा है. पत्रकरों के इस सवाल पर खीरू महतो ने कहा कि दो सीटों पर लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि मीडिया अनुमान लगा रहा कि दो सीट हमको एनडीए में मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास, विस्थापन आयोग बने यह सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा हमारे लिए है. झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. सीएनटी एक्ट पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं किया, सिर्फ मंईयां सम्मान योजना से महागठबंधन को वोट नहीं मिलेगा.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा दिल्ली से पटना आ गये हैं. वे झारखंड के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक कर सकते हैं. अपने पटना प्रवास के दौरान झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है. अशोक चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके आवास पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो और झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री सुधा चौधरी से मुलाकात हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.