Jharkhand Election: सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया में दरार, राजद की नाराजगी पर भाजपा का तंज

Jharkhand Election: उपमुख्यमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के रहने या नहीं रहने का परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर ये लोग मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

By Ashish Jha | October 20, 2024 9:32 AM
an image

jharkhand Election: पटना. झारखंड में ‘इंडि’ गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है. राजद ने झारखंड में गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन और कांग्रेस के नेताओं की ओर से किये साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को एकतरफा बताया है. गठबंधन के अंदर उभरे इस मतभेद से बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. उपमुख्यमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के रहने या नहीं रहने का परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर ये लोग मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी.

राजद और वाम दलों को मिली 11 सीट

झारखंड में ‘इंडि’ गठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन के दलों में सहमति का एलान किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत झामुमो और कांग्रेस राज्य की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों का बंटवारा आरजेडी और वाम दलों के बीच होगा. राजद झारखंड में जनाधार का दावा करता रहा है. इस बार भी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की बात कही जा रही थी.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

नाराज राजद ने विकल्प खुले रखने की दी धमकी

इसके बाद झारखंड में ‘इंडि’ गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग से राजद की नाराजगी सामने आई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि राजद के प्रमुख नेताओं की सहमति के बगैर और उनकी गैर-मौजूदगी में जिस तरह सीटों का एलान किया गया है, उससे ‘हम आहत हैं इसे लेकर पार्टी ने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. हमारा वहां बेहतर जनाधार है. सीटों को लेकर जो घोषणाएं हुई हैं वो एकतरफा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version