झारखंड पुलिस को है बिहार में ‘भाभीजी’ की तलाश, कई राज्यों से जुड़े हैं ड्रग तस्करी के तार

Jharkhand Police: इस संबंध में सासाराम नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि कुछ माह पहले रूबी देवी उर्फ भाभी जी के बारे में सूचना मिली थी कि वह गलत कार्य में लिप्त हैं. पुलिस दबिश के कारण मोची टोला स्थित अपने घर में ताला बंद कर गायब हो गई हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. जांच चल रही है.

By Ashish Jha | January 16, 2025 11:16 AM
an image

Jharkhand Police: पटना. बिहार में बैठकर झारखंड तक ब्राउन शुगर की तस्करी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में सासाराम की रूबी देवी उर्फ भाभी जी की तलाश रांची पुलिस कर रही है. झारखंड के रांची से बरामद ब्राउन शुगर केतार भाभी जी से जुड़ रहे हैं. पुलिस सबूत होने का दावा कर रही है. रांची में पिछले दिनों तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में भाभीजी के नाम का खुलासा हुआ है. तब से भाभी जी की पुलिस तलाश कर रही है.

भाभीजी के घर में लटका है ताला

झारखंड से बिहार पहुंची रांची पुलिस भाभीजी के स्थानीय ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी है. लेकिन, मोची टोला स्थित भाभी जी का घर फिलहाल बंद है. पूछने पर आसपास के लोग कहते हैं कि भाभी जी घर पर नहीं हैं. रूबी देवी उर्फ भाभी के पति का राहुल गुप्ता उर्फ देवा बताया जाता है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने के महद्दीगंज इलाके में रूबी देवी उर्फ भाभी जी ने नया ठिकाना बनाया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है.

तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

तस्करी में भाभी जी का तार झारखंड के अलावे अन्य राज्यों से जुड़नेकी बाते सामने आ रही है. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है. रांची पुलिस द्वारा तीन तस्करों की गिरफ्तारी कर मामलेका खुलासा की गई है. वर्ना भाभी जी का यह कारोबार और तेजी से फलता-फूलता. विदित हो कि रांची की सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम पुल के समीप से रविवार देर रात ब्राउन शुगर तस्कर भाभी जी गिरोह के तीन सदस्यों युवराज सिंह उर्फ छोटा भाई, कुंदन वर्माव सौरव गुप्गुता को पुलिस ने दबोच ली थी. पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने कई अहम खुलासे किये हैं.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version