गिरिराज के बाद जितन राम मांझी भी चाहते हैं सीएम नीतीश को मिले भारत रत्न, बताई ये वजह…
CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज होती जा रही है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब जितन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की है.
By Abhinandan Pandey | January 27, 2025 9:53 AM
CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज होती जा रही है. जहां पहले जेडीयू की ओर से यह मांग की जा रही थी. वहीं अब एनडीए के सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अनेक बाधाओं के साथ काम किया है और पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि अनेकों मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगते हैं. लेकिन, नीतीश कुमार पर ऐसा कोई आरोप नहीं है, और न ही कोई लगा सकता है. इसलिए हम समझते हैं कि सीएम नीतीश को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
इससे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की थी. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं. संजय झा ने कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार को रसातल से निकाला है. कुछ दशक पहले जो काम अविश्वसनीय था, नीतीश कुमार ने वो काम करके दिखाया है. नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग करने वालों की लिस्ट में अब जीतनराम मांझी का नाम भी जुड़ गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.