केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन और बाराचट्टी से विधायक ज्योति मांझी ने बिहार के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों का दुख बयां करते हुए उनके लिए बड़ी मांग की है. ज्योति मांझी ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर दो दिन की सरकारी छुट्टी घोषित करने की अपील की है, ताकि बिहार के सरकारी कर्मचारी और शिक्षक भी महाकुंभ जाकर पवित्र स्नान कर पुण्य के भागी बन सकें.
दो दिन की छुट्टी की मांग
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंचे थे. जहां उन्होंने 1400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान विधायक ज्योति मांझी ने सीएम को एक आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने बिहार के सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए दो दिन की छुट्टी स्वीकृत करने की मांग की गई है.
क्या बोलीं ज्योति मांझी
विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि सरकारी शिक्षक और कर्मचारी अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं. उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त रहती है. वे भी देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की तरह महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन काम में व्यस्त रहने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और दो दिन की सरकारी छुट्टी घोषित करें, ताकि वे भी अपनी धार्मिक आस्था पूरी कर सकें.
Also Read : Video: पटना में दिखा बुलडोजर का एक्शन, गंगा किनारे बने अवैध मकान हुए जमींदोज
क्या सीएम इस मांग को मानेंगे?
विधायक ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार दो दिवसीय यह अवकाश घोषित कर दे तो हजारों सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
Also Read : पटना में लाखों की डकैती! कारोबारी के घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, 25 मिनट तक मचाया उत्पात