युवाओं को साधने में जुटी कांग्रेस, अब बिहार में लगाएगी रोजगार मेला

Job Fair in Bihar: भारतीय युवा कांग्रेस पटना में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. इसकी जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दी.

By Rani | June 24, 2025 11:46 AM
an image

Job Fair in Bihar: भारतीय युवा कांग्रेस पटना में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. इसकी जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर केंद्र और भाजपा सरकार खामोश हैं. जबकि युवा कांग्रेस इस दिशा में पूरी तरह प्रयासरत है. इस दिशा में काम करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस अब पटना में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है.

15 से 25 जुलाई के बीच लगेगा मेला

उन्होंने आगे कहा कि इस मेले का आयोजन पटना में 15 से 25 जुलाई के बीच किया जाएगा. संगठन अभी तैयारियों में लगा हुआ है. उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा युवा पटना के रोजगार मेले में शामिल होंगे और अपना रोजगार का हक पाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जयपुर और दिल्ली में हो चुका है आयोजन

बता दें कि संगठन ने इससे पहले जयपुर और दिल्ली में भी इस मेले का आयोजन किया था. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवा कांग्रेस की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसमें 161 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. जबकि 10000 से ज्यादा युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन किया. वहीं 7000 से ज्यादा युवाओं के इंटरव्यू हुए और लगभग 3391 से ज्यादा युवाओं को प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ें: Bihar: अब पासपोर्ट बनाना होगा आसान, बिहार के इस जिले में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version