Jobs News in Bihar Government बिहार में आप अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके काम की है. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की ओर से बिहार में आयुष डॉक्टरों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस एक दिसंबर से शुरु होगी और आप 21 दिसंबर 2024 तक इसपर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान से 2616 आयुष डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयुष डॉक्टर (यूनानी): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.यू.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी), यह डिग्री भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल होनी चाहिए.
आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस डिग्री (आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक), यह डिग्री भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल होनी चाहिए.
आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एच.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी), यह डिग्री केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल होनी चाहिए.
भर्ती की चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी, जो कि 100 अंकों की होगी. सीबीटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए उपस्थित होना होगा.
आवेदन शुल्क
यूआर/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. एससी/एसटी (बिहार डोमिसाइल) और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान