संवाददाता, पटनादेश के कुल आइआइटी-एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलकर 127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है, जिसमें 23 आइआइटी की 18160 सीटें, 32 एनआइटी की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआइटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआइ की 10228 सीटें शामिल हैं. इस ज्वाइंट काउंसेलिंग का प्रथम राउंड का सीट आवंटन 14 जून सुबह 10 बजे जारी होगा. विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन होगा, उन्हें 14 से 18 जून के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट असेपप्टेन्स फीस जमा करना आवश्यक है, अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जायेंगे. विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनकर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवानी होगी. यह फीस सामान्य, इडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 30 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाने के उपरांत विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होगा. आवश्यक दस्तावेजों में विद्यार्थी को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक कॉपी, जेइइ मेन या एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्केन कर अपलोड करना होगा. ओबीसी एवं इडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को कैटेगिरी दस्तावेज एत अप्रैल 2025 के बाद का स्केन कर अपलोड करना होगा. अपलोड किये गये दस्तावेजों का जोसा वैरीफिकेशन अथोरिटी द्वारा वैरीफिकेशन होने के उपरांत ही आवंटित सीट कन्फर्म की जायेगी. विद्यार्थियों को 19 जून तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर उनका रेस्पॉन्स देकर कमी पूरी करनी होगी,अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें