संवाददाता, पटना/फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद और उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक मरीज को देखने के दौरान डॉक्टरों के साथ हुए विवाद के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों डॉक्टरों ने मार्च निकाल कर विरोध जताया. उन्होंने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करते हुए ओपीडी से लेकर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) तक बंद कर दिया. इससे शुक्रवार को अस्पताल के 20 ओटी में होने वाले 100 ऑपरेशन में सिर्फ 15 बड़े ऑपरेशन ही हो सके, जबकि लगभग 85 सर्जरी टाल दी गयी. इसके अलावा ओपीडी में 3400 से अधिक मरीजों का इलाज नहीं हो पाया. हालांकि, फैकल्टी डॉक्टरों की देखरेख में सिर्फ 650 मरीजों का इलाज हुआ. बाकी मरीज बिना इलाज के ही लौट गये. डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक चेतन आनंद के सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के गार्ड और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से बदसलूकी व धक्का-मुक्की की. उन्होंने मांग की है कि विधायक लिखित रूप में माफी मांगें, प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और डॉक्टर व गार्ड पर दर्ज केस को वापस हो. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे शनिवार को भी हड़ताल पर रहेंगे और ओटी व ओपीडी सेवा बाधित रखेंगे. इधर एम्स प्रशासन ने फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनायी है.
संबंधित खबर
और खबरें