प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कई रूटों पर भीषण जाम की हालत पिछले दो दिनों से सुर्खियों में है. सैकड़ों किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी दिख रही है. प्रशासन और श्रद्धालु समेत अन्य लोगों के भी पसीने छूट रहे हैं. घंटों तक वाहनों को खड़ा रहना पड़ रहा है. जबकि लोग मजबूरन पैदल चल रहे हैं. बिहार से आने वाले भारी वाहनों को यूपी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी. जिससे बिहार में भी महाजाम की स्थिति कई जगहों पर दिखी. पटना और कैमूर में महाजाम लगा रहा. वाहनों की कतार लगी रही और गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रही.
संबंधित खबर
और खबरें