Kal Ka Mausam: बिहार में हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के लिए रहें तैयार, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का दिखेगा असर
Kal Ka Mausam: बिहार में रविवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. सोमवार को दिन में अच्छी धूप निकलेगी, लेकिन शाम ढलते ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
By Ashish Jha | November 24, 2024 2:41 PM
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. पछुआ हवा के प्रकोप के कारण ठंड का असर बढ़ रहा है. बिहार में अब हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के लिए तैयार रहें. वैसे बिहार में रविवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. सोमवार को दिन में अच्छी धूप निकलेगी, लेकिन शाम ढलते ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मौसम विभाग की माने तो आगे भी इसी तरह की स्थिति बने रहने की उम्मीद है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दिखेगा असर
बिहार में सोमवार की न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. पहाड़ी इलाकों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कश्मीर सहित ऊपरी इलाकों में बर्फ पड़ना शुरू हो गई है, जिसका असर अब मैदान इलाकों में भी पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा और कड़ाके की ठंड होगी.
मौसम शुष्क बना रहेगा, 15 डिग्री तक आयेगा तापमान
सोमवार को राजधानी समेत बिहार के अधिसंख्य भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पटना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. वहीं भागलपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.सोमवार को मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.