Kal Ka Mausam: बिस्तर पर निकल आये कंबल और रजाई, पछुआ हवा कल बिहार के इन जिलों में ढायेगा कहर
Kal Ka Mausam: बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिस्तर पर कंबल और रजाई आ गये हैं. आनेवाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा.
By Ashish Jha | November 26, 2024 2:44 PM
Bihar Weather: पटना. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान ने दस्तक दी है, जिससे कई राज्यों के तापमान में गिरावट आने वाली है. बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिस्तर पर कंबल और रजाई आ गये हैं. आनेवाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में 75 किमी की रफ्तार से सर्द हवाएं बहनेवाली है, जिससे कंपकपाने वाली ठंड का एहसास होगा. दूसरी ओर हवा की गुणवत्ता, खासकर हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में चिंता का विषय बनी हुई है.
बिहार के मौसम में बदलाव जारी
नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी बिहार के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की उम्मीद है. 26 नवंबर को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन अब फिर से तापमान गिरने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 29 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के इलाकों को प्रभावित करेगा. इससे बिहार में ठंड बढ़ेगी.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र अब और गहरा होकर डिप्रेशन बन गया है. जल्द ही यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा और उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए तमिलनाडु और श्रीलंका के तट से टकराएगा. एक और चक्रवाती परिसंचरण हिमालय, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इसका बिहार पर अधिक प्रभाव पड़ेगा. बुधवार की सुबह बिहार में ठंड रही. दक्षिण बिहार के कई जिलों में सुबह कोहरे का असर रहा. दिन में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. सर्द हवाएं चलने से शाम को ठंड बढ़ जाएगी. दिन में धूप से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन सूरज ढलते ही ठंड बढ़ जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.