इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हुई जमकर बर्फबारी के कारण अब शनिवार से लोगों को एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट आने के कारण कोहरे का सामना करना होगा. शनिवार को गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, भागलपुर और खगड़िया में कोहरे का येलो अलर्ट है. सुबह और रात के समय विजिबिलिटी घट सकती है. वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
तापमान बढ़ने के कारण गर्म रहा राजगीर
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. बिहार का सबसे ठंडा शहर सात डिग्री सेल्सियस के साथ सासाराम का डेहरी और सबसे गर्म शहर 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ नालंदा का राजगीर रहा. इस दौरान एक-दो शहरों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. बिहार के ज्यादातर शहरों में पिछले कुछ दिनों के दौरान रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. इस कारण सुबह के समय आंशिक तौर पर ही कोहरा देखा जा रहा था, जबकि शाम में कोहरा का कोई असर नहीं था.
Also Read: Kal Ka Mausam: जेट स्ट्रीम ने बढ़ाया बिहार का तापमान, शुक्रवार को होगी कोहरे से लिपटी हुई सुबह