Kal Ka Mausam: बिहार के 6 जिलों में जोरदार बरसात, 19 में छाए रहेंगे काले बादल, आंधी के साथ इन इलाकों में गिरेगी बिजली
Kal Ka Mausam: राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे मौसम कूल कूल बना रहेगा. वहीं रात में रिमझिम बारिश होने से सुबह में लोगों को गुलाबी ठंड का भी अहसास होने लगा है.
By Ashish Jha | September 16, 2024 2:51 PM
Kal Ka Mausam: पटना. राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में काले काले बादलों ने बसेरा बना लिया. कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. मंगलवार को भी मौसम सुहावना बना रहंगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ये बादल जमकर बरसेंगे. मौसम विभाग ने 6 जिलों में जोरदार बरसात की बात कही है वहीं 19 जिलों में काले बादल छाए रहेंगे. करीब आधा दर्जन जिलों में आंधी के साथ ठनके गिरने की आशंका जतायी गयी है.
होगा गुलाबी ठंड का अहसास
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अरवल, गया, नवादा में भारी बारिश के साथ आंधी की संभावना है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे मौसम कूल कूल बना रहेगा. वहीं रात में रिमझिम बारिश होने से सुबह में लोगों को गुलाबी ठंड का भी अहसास होने लगा है. मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं आंधी और बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग की माने तो मानसून अक्ष समुद्र तल पर पंजाब के फिरोजपुर, पटियाला, यूपी के शाहजहाँपुर, बलिया और गंगा-पश्चिम बंगाल के निम्न दबाव केंद्र से उत्तरी बंगाल की खाड़ी से होते हुए दक्षिण-पूर्व बना हुआ है, जिसके कारण सोमवार को बिहार के 19 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. पटना समेत छपरा, सीवान, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.